पटवारी व जिलेदार के पदों के लिए लिखित परीक्षा 8 अगस्त को जिले के 18 परीक्षा केंद्रों में होगी : अपनीत रियात

by

होशियारपुर:डिप्टी कमिश्नर अपनीत रियात ने आज जिला प्रबंधकीय कांप्लेक्स में अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड की ओर से 8 अगस्त को राजस्व पटवारी, जिलेदार व नहरी पटवारी की भर्ती के लिए ली जाने वाली लिखित परीक्षा के लिए प्रबंधों, सुरक्षा संबंधी पुलिस व स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ-साथ समूह एस.डी.एम्ज के साथ बैठक की। बैठक के दौरान उन्होंने सभी अधिकारियों को परीक्षा संबंधी सभी प्रबंध अग्रिम तौर पर पूरे करने के निर्देश दिए।
डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि 8 अगस्त रविवार को सुबह 11 से 1 बजे तक जिले के 18 परीक्षा केंद्रों में संबंधित पदों की भर्ती के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन होगा। उन्होंने परीक्षा केंद्रों की सुरक्षा को लेकर पुलिस अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि वे 7 अगस्त से ही परीक्षाकेंद्रों में सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध बनाए। इसके अलावा सभी परीक्षा केंद्रों वाले स्थान पर परीक्षार्थियों व अन्य लोगों की सुविधा के लिए ट्रैफिक कंट्रोल का उचित प्रबंध भी सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि जिले में पंडित जे.आर. पालीटैक्नीक कालेज को नोडल सैंटर बनाया गया है, इस लिए इस सैंटर पर विशेष सुरक्षा व्यवस्था यकीनी बनाई जाए। अपनीत रियात ने बताया कि परीक्षा केंद्रों को सर्कल में बांटते हुए हर
सर्कल में एक सिविल व पुलिस अधिकारी को सर्कल इंचार्ज व हर परीक्षाकेंद्र में एक सिविल व पुलिस अधिकारी को आब्जर्वर तैनात किया जाएगा।
उन्होंने सिविल सर्जन को परीक्षा के दौरान कोविड-19 संबंधी स्वास्थ्य प्रोटोकाल का यकीनी पालन बनाने संबंधी हिदायत देते हुए परीक्षा केंद्रों में स्वास्थ्य टीमें व एंबुलेंस की व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने समूह एस.डी.एम्ज को निर्देश देते हुए कहा कि वे परीक्षा वाले दिन अपने-अपने क्षेत्रों में परीक्षा केंद्रों का दौरा कर व्यवस्था पर पूरी निगरानी बनाएंगे और सुनिश्चित करेंगे कि परीक्षा के दौरान किसी भी तरह की लापरवाही व अनियमितता सामने न आए। डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि भर्ती परीक्षा के लिए जिले में 18 केंद्र
बनाए गए है, जिनमें सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल बागपुर सतौर होशियारपुर, दोआबा पब्लिक स्कूल दोहलरों माहिलपुर, सैंट सोल्जर डिवाइन पब्लिक स्कूल ऊना रोड होशियारपुर, चौधरी बलवीर सिंह पब्लिक स्कूल आर्य समाज रोड होशियारपुर, रयात-बाहरा इंटरनेशनल स्कूल गांव बोहन चंडीगढ़ रोड
होशियारपुर, गुरु नानक इंस्टीट्यूट आफ इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट गांव नौशहरा हरियाना-ढोलवाहा रोड हरियाना, गुरु नानक इंस्टीट्यूट आफ फार्मेसी गांव डल्लेवाल हरियाना, गुरु नानक इंस्टीट्यूट आफ टेक्नालाजी गांव डल्लेवाल हरियाना, गुरु नानक इंस्टीट्यूट आफ एजुकेशन गांव डल्लेवाल हरियाना, रयात-बाहरा ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशन्स गांव बोहन चंडीगढ़ रोड होशियारपुर, डी.ए.वी. कालेज चंडीगढ़ रोड होशियारपुर, एस.डी. कालेज होशियारपुर, डी.ए.वी. कालेज आफ एजुकेशन आर्य समाज रोड होशियारपुर,एस.जी.जी.एस. खालसा कालेज माहिलपुर होशियारपुर, जी.जी.डी.एस.डी कालेज
हरियाना होशियारपुर, पंडित जगत राम सरकारी पालीटेक्नीक कालेज होशियारपुर व सरकारी कालेज होशियारपुर शामिल है।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब , समाचार

सुखबीर सिंह बादल ने की 1 दिन में कार्यकर्ताओं के साथ 14 बैठकें : कयास लगाए जा रहे, कि गिद्दड़बाहा से सुखबीर बादल पार्टी की ओर से उम्मीदवार हो सकते

गिद्दड़बाहा : पुंजाब होने वाले वाले उपचुनावो को लेकर चुनाव आयोग की ओर कोई घोषणा नहीं की है। लेकिन उपचुनाव के लिए तैयारी में चारों सीटों पर राजनीतिक दल सक्रिय हो गए हैं। इसी...
article-image
पंजाब , समाचार

प्रिं हरभजन सिंह मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट :एफसी दिल्ली ने राजस्थान यूनाइटेड एफसी के साथ ड्रॉ खेला और पेनल्टी किक में 4-0 से हराया, रॉड ग्लास एफ.सी. महली और जिंक फुटबॉल अकादमी ने 1-1 से ड्रॉ,

माहिलपुर – खालसा कॉलेज माहिलपुर में प्रिं हरभजन सिंह स्प्रिंटिंग क्लब माहिलपुर द्वारा कराए जा रहे 60वीं अखिल भारतीय चैंपियनशिप प्रिं हरभजन सिंह मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट के अध्यक्ष कलवंत सिंह संघा के नेतृत्व में...
article-image
पंजाब

260 ग्राम नशीले पदार्थ सहित युवक गिरफ्तार

गढ़शंकर, 21 सितम्बर: जिला पुलिस प्रमुख सरताज सिंह चाहल के निर्देशानुसार व सरबजीत सिंह बाहिया एस.पी. (इंवैसटीगेशन) तथा डीएसपी गढ़शंकर दलजीत सिंह खख के नेतृत्व में नशों खिलाफ आरंभ की मुहिम तहत एसएचओ गढ़शंकर...
article-image
पंजाब

Development works done on war

Former Chief Minister Channi today addressed a huge crowd of people at Maroli Brahmana, Sahari, Fuglana and Jejon. Hoshiarpur/Daljit Ajnoha/November 14 :  Former Chief Minister and Jalandhar MP Charanjit Singh Channi today addressed a...
Translate »
error: Content is protected !!