तलवाड़ा नगर परिषद चुनाव 2025: नामांकन व मतदान कार्यक्रम घोषित – – 2 मार्च को होगा मतदान, उसी दिन होगी मतगणना

by

– पारदर्शिता और निष्पक्षता के साथ करवाया जाएगा चुनाव : ज़िला निर्वाचन अधिकारी
राकेश शर्मा :  तलवाड़ा , 16 फरवरी: जिला होशियारपुर में नगर परिषद तलवाड़ा के आम चुनाव को लेकर डिप्टी कमिश्नर-कम-ज़िला निर्वाचन अधिकारी कोमल मित्तल ने आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए हैं। पंजाब राज्य चुनाव आयोग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार तलवाड़ा नगर परिषद का चुनाव 2 मार्च 2025 को करवाया जाएगा।

ज़िला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि पंजाब राज्य चुनाव आयोग की ओर से चुनाव की पारदर्शिता और निष्पक्षता सुनिश्चित करने के लिए तहसीलदार, मुकेरियां मनीश कुमार को रिटर्निग अधिकारी व बीडीपीओ, हाजीपुर विक्रम सिंह को सहायक रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त किया गया है।

ज़िला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि 1 जनवरी 2025 को आधार पर मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन का कार्य पूरा किया गया है। उन्होंने बताया कि सभी आवश्यक चुनावी सामग्री की व्यवस्था की जा चुकी है और संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि शांतिपूर्ण चुनाव सुनिश्चित करने हेतु पर्याप्त सुरक्षा प्रबंध किए गए हैं।

ज़िला निर्वाचन अधिकारी कोमल मित्तल ने चुनाव संबंधी आवश्यक जानकारी साझा करते हुए बताया कि चुनाव प्रक्रिया 17 फरवरी 2025 से शुरू होकर 3 मार्च 2025 तक पूरी की जाएगी। उन्होंने बताया कि नामांकन 17 फरवरी 2025 सुबह 11:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे से दाखिल करवाए जा सकते हैं और नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 20 फरवरी 2025  दोपहर 3:00 बजे तक है। नामांकन पत्रों की जांच (स्क्रूटनी) 21 फरवरी 2025 को होगी। नामांकन वापसी की अंतिम तिथि 22 फरवरी 2025 दोपहर 3:00 बजे तक है। मतदान 2 मार्च 2025 को  सुबह 7:00 बजे से सायं 4:00 बजे तक होगा। मतगणना (काउंटिंग) 2 मार्च 2025 को मतदान समाप्त होने के तुरंत बाद उसी दिन होगी। उन्होंने बताया कि तलवाड़ा नगर परिषद क्षेत्र में आदर्श आचार संहिता प्रभावी हो गई है, जो मतदान प्रक्रिया की समाप्ति तक लागू रहेगी।

डिप्टी कमिश्नर-कम-ज़िला निर्वाचन अधिकारी कोमल मित्तल ने सभी मतदाताओं से लोकतांत्रिक प्रक्रिया में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की है। उन्होंने कहा कि अपने मताधिकार का प्रयोग करें और लोकतंत्र को सशक्त बनाएं। प्रशासन द्वारा निष्पक्ष, स्वतंत्र और पारदर्शी चुनाव सुनिश्चित करने के लिए सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

चन्नी और केपी के बीच समधी का है रिश्ता : केपी ने शिअद का दामन थामने और शिअद का प्रत्याशी बनने से पूर्व मुख्यमंत्री चन्नी के लिए निजी झटका

जालंधर :  पंजाब  कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष रहे और पूर्व मंत्री व पूर्व सांसद मोहिंदर सिंह केपी ने शिअद का दामन थाम लिया और जालंधर से प्रत्याशी बने। केपी का पार्टी छोड़ना न सिर्फ...
article-image
पंजाब

गंदे पानी की निकासी का समाधान नहीं करने के चलते बीडीपीओ कार्यालय के सामने लोगों ने किया प्रदर्शन

गढ़शंकर : गढ़शंकर विधानसभा के सतनोर-क्लोनी निवासियों ने उनके घरों से निकलने वाले गंदे पानी की निकासी की समस्या का समाधान न किये जाने के कारण ब्लाक विकास अधिकारी कार्यलय के सामने कामरेड महिंदर...
article-image
दिल्ली , पंजाब , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

जेपी नड्डा राज्यसभा में सदन का नेता बने : केद्रीय मंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का कद बढ़ा

शिमला : केद्रीय मंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को राज्यसभा में सदन का नेता बनाया गया है। इससे नड्डा का कद और बढ़ गया है। प्रदेश के बिलासपुर जिला से संबंध...
article-image
पंजाब

इलाज कराने आए शख्स ने अस्पताल में तोड़फोड़ की और डॉक्टर से बदसलूकी की : डॉक्टर की शिकायत पर पुलिस ने किया गिरफ्तार

गढ़शंकर, 2 मार्च  : सिविल अस्पताल गढ़शंकर में बीती रात अपना इलाज कराने आए एक व्यक्ति द्वारा ऑन ड्यूटी डॉक्टर के साथ दुर्व्यवहार करने और आपातकालीन कक्ष का शीशा तोड़ने का मामला सामने आया...
Translate »
error: Content is protected !!