गढ़शंकर : हरसेवा मेडिकल ट्रस्ट मोरांवाली द्वारा शहीद-ए-आजम भगत सिंह जी की याद में एनआरआईज 15वां मुफ्त कैंसर और जनरल मैडीकल चैकअप कैंप का आयोजन किया गया। इस शिविर में करीब 700 संख्या मरीजों का चैकअप कर मुफ्त दवाइयां वितरित की ।
इस अवसर पर क्षेत्र की प्रमुख हस्तियों ने विशेष रूप से पहुंचकर आयोजकों का हौसला बढ़ाया। इस संबंध में जानकारी देते हुए डॉ. अवतार सिंह बराड़ ने बताया कि विश्व कैंसर केयर व कैंसर केयर चैरिटेबल सोसायटी के सहयोग से आयोजित इस कैंप में विशेषज्ञ डॉक्टरों ने पहुंचकर मरीजों की निशुल्क जांच की तथा उन्हें निशुल्क दवाइयां भी प्रदान की।

डॉ. अवतार सिंह बराड़ ने बताया कि प्रवासी भारतीयों के विशेष सहयोग से हरसेवा मेडिकल ट्रस्ट वर्ष 2012 से लगातार क्षेत्र के जरूरतमंदों के लिए गांव मोरांवाली में कैंप लगाता आ रहा है। तथा इसके अलावा संस्था विभिन्न गांवों में भी कैंप लगाती है। उन्होंने बताया कि इन शिविरों के दौरान चयनित मरीजों को गांव में स्थापित मेडिकल स्टोर पर पूरे वर्ष निशुल्क दवाइयां उपलब्ध कराई जाती हैं।

इस अवसर पर क्षेत्र की बड़ी संख्या में गणमान्य हस्तियां उपस्थित थीं। इस अवसर पर आयोजकों ने गणमान्य व्यक्तियों को विशेष सम्मान से भी सम्मानित किया। इस अवसर पर विशेष तौर पर डिप्टी स्पीकर के ओएसडी चरनजीत सिंह चन्नी भी मौजूद रहे।