एएम नाथ/रोहित जसवाल। कुल्लू/ ऊना : हिमाचल प्रदेश के कुल्लू और ऊना जिले में पंजाब के टूरिस्ट का हुड़दंग देखने को मिल रहा है। यहां पर पंजाबी टूरिस्ट बाइकों में ट्रिपल राइडिंग और बड़े बड़े झंडे लगातार कुल्लू मनाली का रुख कर रहे हैं। साथ ही सड़कों पर इनका रैला परेशानी का सबब बन रहा है. ऊना में जहां पंजाब से आए सैलानियों ने जहां हिमाचल पुलिस के होमगार्ड जवान को पीट दिया। वहीं, कुल्लू के मणिकर्ण में इन्होंने साडा बैरियर पर हुड़दंग मचाया और बैरिकेड तोड़ डाले।
जानकारी के अनुसार, मणिकर्ण गुरुद्वारा सिंह साहिब में आए पंजाब के श्रद्धालुओं ने साडा बैरियर पर तैनात कर्मचारियों से अभद्रता की। ये श्रद्धालुबिना हेलमेट और नंबर प्लेट के बाइकों पर आवाजाही कर हे हैं। उधर, हिमाचल पुलिस तमाशबीन बनी हुई है और इन पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। मणिकर्ण में हुड़दंग की वीडियो भी सामने आई है।
इसी तरह, कुल्लू के रायसन में पंजाबी सैलानियों और स्थायीन युवकों में खींचतान का वीडियो सामने आया है। इसके अलावा, कुल्लू में पुलिस बैरियर पर कुछ युवकों ने पंजाब से आ रहे टूरिस्ट की बाइकों पर खालिस्तानी आतंकी भिंडरावाला के झंडे उतरवाए। इसकी एक वीडियो आई है। जिसमें बाइक सवार कह रहा है कि यह उसकी बाइक और वह जो मर्जी करे।
ऊना में होमगार्ड जवान पर किया हमला
शनिवार को ऊना के बचत भवन के समीप होमगार्ड जवान यशपाल प्रतिदिन की भांति यातायात व्यवस्था संभाल रहा था। इसी दौरान रोटरी चौक ऊना की ओर से 8 से 10 बाइक सवार पंजाब के श्रद्धालु पहुंचे और जहां पर भीड़ को देखते हुए होमगार्ड जवान ने बाइक सवार श्रद्धालुओं को हाथ से रुकने का इशारा कर दिया। पंजाबी श्रद्धालुओं ने होमगार्ड जवान की अनदेखी करते हुए आगे बढऩे लगे, तो होमगार्ड जवान बाइक के आगे खड़ा हो गया। इसी बात को लेकर पंजाबी होमगार्ड जवान से उलझ पड़े। इतने में अन्य बाइक पर सवार 15 से 20 श्रद्धालु भी उतरे और उन्होंने भी मारपीट शुरू कर दी।