एएम नाथ। मंडी : हिमाचल प्रदेश के जिला मंडी में एक 11वीं कक्षा की छात्रा ने ब्यास नदी में कूदकर आत्महत्या कर ली। बता दें कि घटना बीती रात करीब दो बजे की है। वहीं, एनडीआरएफ व स्थानीय पुलिस ने शव को बरामद कर लिया है।
जानकारी के अनुसार पिता ने बेटी को मोबाइल इस्तेमाल करने को लेकर डांट लगाई थी। डांट से छात्रा इतनी नाराज हो गई कि ब्यास नदी में कूदकर अपनी जान दे दी। छात्रा गोहर उपमंडल की रहने वाली थी और नॉन मेडिकल की पढ़ाई कर रही थी।