दो झुग्गियों में आग लगने से 4 बच्चे जिंदा जले : आग की लपटें इतनी भयानक कि चीखने का मौका तक नहीं मिला

by

अंब : बणे दी हट्टी में प्रवासी मजदूरों की दो झुग्गियों में आग लगने से चार बच्चों की मौत हो गई। इनमें तीन बच्चे एक ही परिवार से थे। चौथा बच्चा भी घर का इकलौता था। बच्चों के माता-पिता साथ लगती झुग्गी में सोए हुए थे। जब तक आग लगने का पता चला चारों बच्चों की जलकर मौत हो गई। घटना के बाद क्षेत्र में मातम का माहौल है। मृतकों की पहचान सोनू कुमार (17) पुत्र कालिदास, नीतू कुमारी (14) पुत्री रमेश दास, भोलू कुमार (7) और शिवम कुमार (6) पुत्र रमेश दास निवासी दरभंगा बिहार के तौर पर हुई है।
जानकारी के अनुसार शिवम, नीतू और भोलू कुमार रिश्ते में भाई-बहन थे। बणे दी हट्टी में उनके माता पिता करीब 25 साल से झुग्गी में रहते हैं। उनके परिवार की दो झुग्गियां हैं। बुधवार रात को तीनों बच्चे पढ़ाई करने के लिए सरकंडों से बनी झुग्गी में चले गए। दूसरी झुग्गी में माता-पिता सोने चले गए। जिस झुग्गी में बच्चे पढ़ाई कर रहे थे वहां पर उनके मामा का बेटा सोनू कुमार भी सोने आ गया।
सोनू के माता-पिता किसी काम से बिहार के दरभंगा गए हैं। बुधवार देर रात करीब 11:00 बजे झुग्गी में अचानक आग लग गई। सरकंडों की झुग्गी में आग इतनी तेजी से फैली कि बच्चों को बाहर निकलने का मौका भी नहीं मिला। धुएं के बीच किसी को बाहर निकलने का रास्ता भी नहीं मिला और चारों की जलकर अंदर ही मौत हो गई। सूचना मिलने पर फायर स्टेशन अंब से फायर ब्रिगेड तुरंत मौके पर पहुंची, लेकिन उससे पहले ही चारों बच्चों की मौत हो चुकी थी। आसपास के लोगों को घटना का पता चला तो सभी आग बुझाने के लिए दौड़े। आग को अन्य झुग्गियों तक फैलने से रोकने के लिए लोगों ने कड़ी मशक्कत की। फायर स्टेशन अंब से अग्निशमन की गाड़ी मौके पर पहुंची। आग बुझाने के बाद बच्चों की तलाश की गई तो चारों के शव झुग्गी के एक कोने में एक दूसरे से लिपटे हुए मिले। मृतक नीतु कुमारी, भोलू कुमार और शिवम कुमार सगे भाई-बहन थे। उनकी मौत के बाद मां की कोख सूनी हो गई। वहीं, सोनू कुमार उनके मामा का इकलौता लड़का था। इस दर्दनाक घटना में दो परिवारों के चिराग बुझ गए। बता दें कि घटनास्थल के आसपास मजदूरों के परिवार किराए पर जमीन लेकर झोपड़ियों में रहते हैं। गगरेट के विधायक चैतन्य शर्मा, एसडीएम अंब विवेक महाजन, डीएसपी वसुधा सूद ने मौके पर पहुंचकर हालात का जायजा लिया।
चारों शवों को पोस्टमार्टम के लिए क्षेत्रीय चिकित्सालय ऊना भेजा गया। उधर, पुलिस अधीक्षक अर्जित सेन ठाकुर ने बताया कि आग लगने के कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो गए हैं। कारणों का पता लगाने के लिए पुलिस जांच कर रही है। उपमंडल अधिकारी विवेक महाजन ने बताया कि प्रशासन की ओर से मृतकों के परिवार को फौरी राहत के रूप में 10-10 हजार रुपये की राशि प्रदान की गई है।
मरने वालों की उम्र 6 से 17 साल :
मृतकों में रमेश दास की झोपड़ी में सो रहे उसके 3 बच्चे नीतू 14 वर्षीय, गोलू कुमार 7 वर्षीय, शिवम कुमार 6 वर्षीय और उनके रिश्तेदार कालिदास का बेटा सोनू कुमार 17 वर्षीय शामिल हैं। आग लगने की सूचना मिलते ही फायर स्टेशन अंब से फायरमैन लकी कुमार, होमगार्ड शमीन कुमार, ड्राइवर तरसेम लाल फायर ब्रिगेड लेकर मौके पर पहुंचे और आग को फैलने से बचाया।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
समाचार , हिमाचल प्रदेश

अंब में दो दिवसीय चिंतपूर्णी महोत्सव होगा , अंब में मिनी सचिवालय का निर्माण होगा स्वां तटीकरण के लिए 10 करोड़ किये जाएंगे प्रदान और पंजोआ में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खोला जाएगा तथा इनडोर स्टेडियम बनेगा : मुख्यमंत्री  सुखविंदर सिंह सुक्खू

सरकार गांव के द्वार कार्यक्रम के तहत मुख्यमंत्री ने लडोली में सुनीं जनसमस्याएं चिंतपूर्णी :  मुख्यमंत्री  सुखविंदर सिंह सुक्खू ने आज जिला ऊना के चिंतपूर्णी विधानसभा क्षेत्र के तहत लडोली में ‘सरकार गांव के...
article-image
हिमाचल प्रदेश

एक दिन एक गांव कार्यक्रम के तहत सत्ती ने खानपुर में किया विकास कार्यों का निरीक्षण, जन समस्याएं भी सुनीं

ऊना – छठे राज्य वितायोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने आज एक दिन एक गांव कार्यक्रम के तहत ग्राम पंचायत खानपुर का दौरा किया और विभिन्न विकास कार्यों का जायजा लिया। इस मौके...
article-image
हिमाचल प्रदेश

कांगड़ा में खड्ड में नहाने उतरा 18 साल का युवक डूबकर मौत

एएम नाथ। धर्मशाला :   कांगड़ा में एक 18 साल के युवक की डूबने से मौत हो गई। मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद युवक को गहरे पानी से...
article-image
हिमाचल प्रदेश

मिंजर मेला के सफल आयोजन को लेकर उप समितियों की बैठक आयोजित : कानून-व्यवस्था के लिए उपयुक्त संख्या में पुलिस बल की होगी तैनाती

उपायुक्त अपूर्व देवगन ने की अध्यक्षता , मिंजर मेला- 2023 का क्लीन चंबा- ग्रीन चंबा रहेगा थीम प्रतिबंधित सिंगल यूज़ प्लास्टिक पदार्थों की बिक्री पर होगी कार्रवाई चंबा, 30 जून उपायुक्त अपूर्व देवगन की...
Translate »
error: Content is protected !!