पंजाब: नगर निगम चुनाव में आप-कांग्रेस का दबदबा, जानें कहां किस पार्टी का होगा मेयर

by
पंजाब के पांच प्रमुख नगर निगमों के चुनाव नतीजे घोषित हो गए हैं. इन नतीजों में आम आदमी पार्टी  और कांग्रेस के बीच सीधी टक्कर देखने को मिली, जबकि भाजपा और अकाली दल को सीमित सफलता मिली है. निर्दलीय उम्मीदवारों की जीत ने कुछ नगर निगमों में मेयर पद की दौड़ को दिलचस्प बना दिया है.
फगवाड़ा के 50 वार्डों में कांग्रेस ने सबसे ज्यादा 22 वार्डों पर जीत हासिल की. आम आदमी पार्टी को 12 सीटें मिलीं, जबकि भाजपा ने 5 वार्ड जीते. अकाली दल को 2, बसपा को 1, और 3 निर्दलीय उम्मीदवार विजयी रहे. हालांकि कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है, लेकिन मेयर पद के लिए निर्दलीय और छोटे दलों का समर्थन जुटाना जरूरी होगा.
लुधियाना में आप का दबदबा :  पंजाब के सबसे बड़े नगर निगम लुधियाना के 95 वार्डों में आम आदमी पार्टी ने 41 वार्ड जीतकर बढ़त बनाई. कांग्रेस को 30 और भाजपा को 19 वार्डों पर जीत मिली. अकाली दल को केवल 2 सीटें मिलीं, जबकि 3 निर्दलीय उम्मीदवार भी विजयी रहे. लुधियाना में आप का मेयर बनना तय माना जा रहा है.
पटियाला में भी आप की बड़ी जीत :  पटियाला के 53 वार्डों में आम आदमी पार्टी ने 45 सीटों पर कब्जा कर बड़ी जीत दर्ज की. भाजपा को 4 और कांग्रेस और अकाली दल को 2-2 सीटें मिलीं. 7 वार्डों में चुनाव नहीं हुए, लेकिन यहां आम आदमी पार्टी का मेयर बनना तय है, क्योंकि उसे स्पष्ट बहुमत मिल चुका है.
अमृतसर में कांग्रेस का प्रदर्शन शानदार :   अमृतसर के 85 वार्डों में कांग्रेस ने 43 वार्ड जीतकर अपने वर्चस्व को कायम रखा. आम आदमी पार्टी को 24, भाजपा को 9, और अकाली दल को 4 सीटें मिलीं. 5 निर्दलीय उम्मीदवार भी विजयी रहे. कांग्रेस ने यहां स्पष्ट बढ़त हासिल की है और इसका मेयर बनना लगभग तय है.
जालंधर में बहुमत से दूर सभी पार्टियां :  जालंधर के 85 वार्डों में आम आदमी पार्टी को 38, कांग्रेस को 25, भाजपा को 19, बसपा को 1, और 2 निर्दलीय उम्मीदवारों को जीत मिली. यहां किसी भी पार्टी को स्पष्ट बहुमत नहीं मिला है। निर्दलीयों और छोटे दलों का समर्थन ही मेयर पद का फैसला करेगा.
निर्दलियों की रहेगी अहम भूमिका :  पंजाब के इन नगर निगम चुनावों में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच कड़ी टक्कर रही, लेकिन भाजपा और अकाली दल को ज्यादा सफलता नहीं मिली. पटियाला और लुधियाना में जहां आप के मेयर बनने की संभावना है, वहीं अमृतसर में कांग्रेस का मेयर बनना तय है.
फगवाड़ा और जालंधर में निर्दलीयों और अन्य छोटे दलों के समर्थन से ही मेयर का चयन हो सकेगा. इन नतीजों से स्पष्ट है कि आम आदमी पार्टी और कांग्रेस अब भी पंजाब की स्थानीय राजनीति में प्रमुख खिलाड़ी बने हुए हैं।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

बीबी सुरजीत कौर डघाम को श्रद्धांजलियां भेंट : हरजोत सिंह हजूरी रागी तख्त श्री केसगढ़ साहिब वालों के जत्थे ने वैरागमयी कीर्तन कर संगत को किया निहाल

गढ़शंकर, 13 अप्रैल:  बार एसोसिएशन पंजाब-हरियाणा हाई कोर्ट के सदस्य, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता तथा पूर्व सरपंच एडवोकेट हरमनदीप सिंह कूनर के माता तथा सेवानिवृत हेडमास्टर बख्शीश सिंह की धर्मपत्नी व सेवानिवृत अध्यापिका बीबी सुरजीत...
article-image
पंजाब , समाचार

101 फीट ऊंचे दो राष्ट्रीय झंडे बनेंगे होशियारपुर की शान : ब्रम शंकर जिम्पा

होशियारपुर, 11 सितंबर : पंजाब के कैबिनेट मंत्री ब्रम शंकर जिम्पा ने कहा कि शहर की सुंदरता को और बढ़ाने के लिए लगभग 21 लाख रुपये की लागत से 101 फीट ऊंचे दो राष्ट्रीय...
article-image
पंजाब

पंचायतों को पंजाब सरकार ने किया भंग : प्रबंधक पंचायतों का कामकाज देखेंगे

चंडीगढ़ : पंजाब सरकार ने 5 साल का कार्यकाल पूरा करने वाली पंचायतों को भंग कर दिया है। नई पंचायतें चुनी जाने तक प्रबंधक पंचायतों का कामकाज देखेंगे। इससे पहले पंचायत विभाग ने पंचायतों...
article-image
पंजाब , हिमाचल प्रदेश

शहर में ट्रैफिक लाइटों का खराब होना ट्रैफिक नियमों के उलंघन का कारण : खन्ना

होशियारपुर / दलजीत अजनोहा :  भाजपा के पूर्व सांसद अविनाश राय खन्ना ने कहा की पंजाब सरकार के आदेशों पर पुलिस ट्रैफिक नियमों की उलंघना करने के चलते लोगों के धड़ाधड़ चालान काट रही...
Translate »
error: Content is protected !!