पालमपुर, 26 मार्च । पूर्व मुख्यमंत्री एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री शान्ता कुमार ने मंगलवार को कहा कि मुझे इस बात का दुख है कि कांग्रेस ने मण्डी से उम्मीदवार कंगणा रणौत के बारे में एक अभद्र टिपप्णी की है।
इस पर उन्होंने कांग्रेस की निंदा की है।
उन्होंने कहा हिमाचल को इस बात का गर्व है कि छोटे से हिमाचल के छोटे से गांव के एक साधारण परिवार से निकल कर अपनी योग्यता और परिश्रम से कंगना रणौत ने फिल्म जगत में शानदार नाम बनाया है। हिमाचल को अपनी इसी योग्य और बहादुर बेटी पर गर्व है। कांग्रेस ने अभद्र टिपप्णी करके कंगना रणौत का ही नही हिमाचल प्रदेश के लाखों लोगों का भी अपमान किया है। उन्होंने मण्डी क्षेत्र के सभी मतदाताओं से विषेश आग्रह किया है कि चुनाव में मण्डी में कांग्रेस की जमानत जब्त करवा कर इस अपमान का बदला लिया जाए।
शान्ता कुमार ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में चारों स्थानों पर भाजपा ने बहुत योग्य उम्मीदवार खड़े किये है। मैं नरेन्द्र मोदी तथा जगत प्रकाश नड्डा का धन्यवाद करता हूं। इस बार भाजपा के पक्ष में इतिहास की सबसे बड़ी लहर है। पूरा भारत राममय हो गया है। इतिहास के सभी रिकार्ड तोड़ कर हिमाचल प्रदेश की चारों सीटें भाजपा जीतेगा और नरेन्द्र मोदी तीसरी बार भारत के प्रधानमंत्री बनेंगे।