नामांकन के अंतिम दिन 291 उम्मीदवारों ने भरे नामांकन पत्र
होशियारपुर, 03 फरवरी:
जिले में 14 फरवरी को होने वाले नगर निगम, नगर परिषद व नगर पंचायत के चुनावों के मद्देनजर आज नामांकन पत्र भरने के अंतिम दिन कुल 291 उम्मीदवारों ने अलग-अलग दलों की ओर से व आजाद उम्मीदवारों के तौर पर अपने नामांकन पत्र दाखिल किए।
अतिरिक्त जिला चुनाव अधिकारी-कम-अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर(विकास) हरबीर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि होशियारपुर में आज भरे गए कुल 118 नामांकन पत्रों में से 26 नामांकन वार्ड नंबर 1 से 10 के लिए भरे गए। इसी तरह वार्ड नंबर 11 से 20 व 21 से 30 के लिए क्रमवार 19-19, वार्ड नंबर 31 से 40 के लिए 34 व वार्ड नंबर 41 से 50 के लिए 20 नामांकन पत्र भरे गए। इसी तरहग नगर परिषद हरियाना के चुनाव के लिए 20, गढ़दीवाला के लिए 43, टांडा के लिए 29, दसूहा के लिए 10 व मुकेरियां के लिए 13 नामांकन पत्र दाखिल हुए।
उन्होंने बताया कि नगर पंचायत माहिलपुर के चुनाव के लिए 2, नगर कौंसिल गढ़शंकर के लिए 36, नगर पंचायत तलवाड़ा के लिए 7 व नगर कौंसिल शाम चौरासी के लिए 13 उम्मीदवारों ने आज नामांकन पत्र दाखिल किए।
अतिरिक्त जिला चुनाव अधिकारी ने बताया कि कल 4 फरवरी को नामांकन की पड़ताल होगी व 5 फरवरी को नामांकन पत्र वापिस लिए जा सकेंगे। उन्होंने बताया कि 14 फरवरी को मतदान होगा, जिनकी गिनती 17 फरवरी को होगी। वर्णनीय है कि जिले में नामांकन दाखिल करने के पहले दिन 30 जनवरी को एक, 1 फरवरी को 105, 2 फरवरी को 432 व आज 291 नामांकन पत्र दाखिल होने से यह गिनती 829 हो गई है।