गुरदासपुर : पंजाब के गुरदासपुर में 4 घंटे चली मुठभेड़ के बाद पुलिस ने कुख्यात गैंगस्टर रणजोध बबलू को गिरफ्तार कर लिया है। उसे गोली भी लगी है। पुलिस घर से ही उसके पीछे लग गई थी। जिसके बाद वह गुरदासपुर में बटाला-जालंधर रोड पर अच्चल साहिब के पास पड़ते गांव कोटला बोझा सिंह में गन्ने के खेत में छुप गया। वहां सर्च ऑपरेशन के बाद पुलिस ने उसे पकड़ लिया।
बटाला के एसएसपी सतिंदर सिंह ने कहा कि रणजोध बबलू पर पिछले 15 दिन में उसके खिलाफ बटाला में कातिलाना हमले के 2 केस दर्ज किए गए हैं। पुलिस को पीछा करते देख वह बाइक सड़क पर फेंक खेतों में छुप गया। यह बड़ा ऑपरेशन है क्योंकि हमने इसे जिंदा पकड़ लिया। यह सुबह से ही भाग रहा था। इसके खिलाफ करीब 12 मुकदमे दर्ज हैं। गोलियां लगने की वजह से यह जख्मी है, इसका इलाज करवाकर आगे की पूछताछ होगी। पुलिस ने उसे सरेंडर करने की अपील की थी लेकिन वह नहीं माना। जिसके बाद गन्ने के खेत में पुलिस को सर्च ऑपरेशन करना पड़ा। गैंगस्टर अमृतसर रुरल का रहने वाला है। पिछले 2 हफ्तों से वह बटाला में घूम रहा था।
रणजोध बबलू के खेतों में छुपने के बाद पुलिस ने पहले दूरबीन के जरिए उसकी तलाश की। इस दौरान उसे उसे बार-बार सरेंडर के लिए कहा गया। इसके बावजूद वह लगातार फायरिंग करता रहा। जिसकी वजह से पुलिस ने कमांडोज मौके पर बुलाए। इसके अलावा ड्रोन के जरिए उसकी तलाश की। मुठभेड़ शुरू होते ही पुलिस ने गांव कोटला बोझा सिंह और उसके साथ लगते गांवों को पूरी तरह से सील कर दिया था। गांव की तरफ आने वाले सभी रास्तों पर नाकाबंदी कर दी गई।