अमृतपाल ने कपड़े बदले और दो मोटरसाइकिलों पर सवार होकर भागा : अमृतपाल का एक नया सीटीटीवी फुटेज भी सामने आया

by

चंडीगढ़ :तीन दिन, 116 लोग गिरफ्तार फिर भी वारिस पंजाब दे संगठन के प्रमुख और खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह का कुछ भी सुराग नहीं मिल रहा है और अभी तक पंजाब पुलिस हाथ खाली हैं। अमृतपाल का एक नया सीटीटीवी फुटेज भी सामने आया है। टोल प्लाजा में उसे एक कार में जाते देखा गया है। यह वीडियो शनिवार रात लगभग साढ़े 11 बजे का है। उधर, पंजाब पुलिस ने अमृतपाल के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (एनएसए) के तहत केस दर्ज कर लिया है।
अमृतपाल भेष बदल कर भागने में सफल रहा है। उसने शाहकोट में अपना कपड़े बदल पैंट-शर्ट और गुलाबी पगड़ी पहनी और बाइक से भागा है। इससे पहले वह ब्रेजा कार से नंगल अंबिया स्थित गुरुद्वारा साहिब भी गया। बताया जा रहा है कि यहां उसने खाना भी खाया। सुखदीप और गौरव ने अमृतपाल को दो मोटरसाइकिल मुहैया करवाई थी। पुलिस ने इन्हें हिरासत में ले लिया है। इससे पहले अमृतपाल का एक नया सीटीटीवी फुटेज भी सामने आया है। टोल प्लाजा में उसे एक कार में जाते देखा गया है। यह वीडियो शनिवार रात लगभग साढ़े 11 बजे का। पंजाब पुलिस के आईजी सुखचैन सिंह गिल ने कहा कि प्रारंभिक जांच में पता चला कि अमृतपाल सिंह नंगल अंबिया गांव में स्थित गुरुद्वारा साहिब गया था। यहां अमृतपाल ने कपड़े बदले और दो मोटरसाइकिलों पर सवार होकर भागा है। टीमें उसकी तलाश में जुटी हैं। वहीं मदद करने वाले चार लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
IG सुखचैन सिंह ने जानकारी दी कि अमृतपाल सिंह अंत में अपने चार साथियों मनप्रीत मन्ना निवासी नवा किला शाहकोट, गुरदीप दीपा निवासी बल नकोदर, हरप्रीत एलिया हैप्पी और गुरभेज भेज्जा की मदद से ब्रीजा कार में भागा था। यह ब्रेजा कार को पुलिस ने मनप्रीत मन्ना के घर से बरामद कर लिया है। इसके साथ ही मन्ना, दीपा, हैप्पी और भेजा को भी अरेस्ट किया है। पुलिस को ब्रेजा कार में से एक 315 बोर राइफल, तलवारें और वॉकी टॉकी मिला है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। पकड़े गए आरोपियों ने पुलिस को बताया कि अमृतपाल सिंह को वह नंगल अंबिया के गुरुद्वारा में ले गए थे। वहां अमृतपाल सिंह ने अपना हुलिया बदला। उसने पेंट-शर्ट पहना और अपनी किरपाण भी वहीं छोड़ गया। वह यहां से तीन अन्य लोगों की मदद के साथ मोटरसाइकिल पर आगे फरार हुआ है।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

दोआबा पब्लिक स्कूल को एफपीएस व एसोसिएशन ऑफ पंजाब द्वारा ‘सर्वोत्तम स्कूल इंफ्रास्ट्रक्चर अवार्ड’ से सन्मानित किया गया।

माहिलपुर : चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी घडूंयां में दोआबा पब्लिक स्कूल दोहलरों को फेडरेशन ऑफ प्राइवेट स्कूल्स व एसोसिएशन ऑफ पंजाब द्वारा सर्वोत्तम स्कूल इंफ्रास्ट्रक्चर अवार्ड के साथ सन्मानित किया गया। यह सन्मान स्कूल के मैनेजिंग...
article-image
दिल्ली , पंजाब , राष्ट्रीय , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एम्स बिलासपुर देश को किया समर्पित : 140 करोड़ रुपये के हाइड्रो इंजीनियरिंग कॉलेज का उद्घाटन ,350 करोड़ के मेडिकल डिवाइस पार्क और 1692 करोड़ के पिंजौर-नालागढ़ हाईवे की आधारशिला रखी

मुख्यमंत्री ने 3653 करोड़ रुपये की परियोजनाओं के उदघाटन-शिलान्यास के लिए प्रधानमंत्री का धन्यवाद किया कोरोना महामारी की चुनौतियों के बावजूद रिकॉर्ड समय में बना एम्स: जगत प्रकाश नड्डा बिलासपुर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी...
article-image
पंजाब

जेजों दोआबा-जालंधर ट्रेन पुनः शुरू करने हेतु रोष प्रदर्शन

गढ़शंकर : अखिल भारतीय किसान सभा, कंडी संघर्ष समिति और क्षेत्र के सभी लोगों ने जेजों दोआबा-जालंधर ट्रेन को पुनः शुरू न करने के विरोध में सतनौर बडेसरों रेलवे स्टेशन पर रोष प्रदर्शन किया।...
article-image
पंजाब

The main objective of the

Newly appointed cabinet minister Dr. Ravjot Singh was welcomed with a guard of honour in Hoshiarpur – Said, developing Hoshiarpur district as an ideal district is his priority Hoshiarpur/Daljeet Ajnoha/Sept.24 : The newly appointed...
Translate »
error: Content is protected !!