लद्दाख के चरवाहे भिड़े चीनी सैनिकों से : पत्थर मारकर चीनियों को खदेड़ा , भेड़ चराने से रोका तो डटकर दिया जवाब

by

नई दिल्ली  :  लद्दाख में कुछ भारतीय चरवाहों ने चीन से लगी सीमा के पास चीन के सैनिकों के बीच संघर्ष की स्थिति देखने को मिली है। भारतीय चरवाहे इस इलाके में भेड़ें चराने आए थे। इस दौरान चीनी सैनिकों ने इन्हें रोकने की कोशिश की।

भारतीय चरवाहों ने चीनी सैनिकों से कहा कि वो जिस जमीन पर खड़े हैं वो मिट्टी भारत की है। ये घटना इस महीने की शुरुआत की बताई जा रही है। 2020 में हुए गलवान विवाद के बाद से स्थानीय चरवाहों ने इस इलाके का इस्तेमाल बंद कर दिया था।  लेकिन एक बार फिर से वे इस इलाके में पशुओं को चराने के लिए ले जाने लगे हैं। गलवान विवाद के बाद से ये पहली बार है जब चरवाहों ने इस इलाके को अपना बताया और चीनी सैनिकों को यहां से जाने को कहा। इस बातचीत का वीडियो अब वायरल हो रहा है।  सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें चीनी सैनिक लद्दाख के काकजंग इलाके में भारतीय चरवाहों को रोक रहे हैं और दावा कर रहे हैं कि यह क्षेत्र चीन का है। द हिंदू के अनुसार, 2 जनवरी को हुए टकराव में कथित तौर पर चरवाहों ने चीनी कर्मियों पर पत्थर फेंके।

यह घटना लद्दाख के न्योमा निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत काकजंग में पेट्रोलिंग पॉइंट (पीपी) 35 और 36 के पास हुई। न्योमा के पार्षद इशी स्पालजैंग ने अखबार द हिन्दू को बताया कि विवादित क्षेत्र वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) के बारे में भारत की धारणा के अनुरूप है।  वीडियो में क्षेत्र में चीनी सैनिकों और उनके वाहनों की मौजूदगी देखी गई, जबकि भारतीय सुरक्षा बलों की उल्लेखनीय अनुपस्थिति है। लगभग 9 मिनट लंबे वीडियो में दिख रहा है कि चीनी सैनिक, भारतीय चरवाहों का वीडियो बना रहे हैं।  वीडियो में चीनी बख्तरबंद वाहन और कई सैनिक दिखाई दे रहे हैं। इस दौरान चीनी सैनिक गाड़ी का हॉर्न बजाकर कर चरवाहों को वहां से चले जाने का संकेत दे रहे हैं, लेकिन चरवाहे भी वहां डटकर खड़े होते हैं और चीनी सैनिकों के साथ बहस करते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो को साझा करने वाले लद्दाख के सांसद ने कहा कि चरवाहों ने जगह छोड़ने से इनकार कर दिया और सैनिकों पर पथराव भी किया। पूर्वी लद्दाख के चुशुल से पार्षद कोंचोक स्टेन्जिन ने एक्स पर ये वीडियो शेयर किया। उन्होंने पोस्ट कर लिखा- देखिए किस तरह से हमारे स्थानीय लोगों ने चीन की सेना के सामने अपनी बहादुरी दिखाते हुए दावा किया कि जिस इलाके में उन्हें दाखिल होने से रोक रहे हैं वह हमारे बंजारों की ही चरागाह भूमि है।

उन्होंने आगे कहा कि चीन की सेना हमारे बंजारों को उनकी ही भूमि पर मवेशियों को चराने से रोक रही थी। मैं हमारे बंजारों को सलाम करता हूं, जो हमेशा हमारी जमीन की रक्षा के लिए देश की दूसरी संरक्षक शक्ति के रूप में खड़े रहते हैं।  एक अन्य पोस्ट मेंपार्षद कोन्चोक ने लिखा कि पूर्वी लद्दाख के बॉर्डर वाले इलाकों में भारतीय सेना की फायर फ्यूरी कॉर्प्स सकारात्मक बदलाव लाई है, जिसे देखकर खुशी होती है।

पैंगोग झील के उत्तरी किनारे से सटे चारागाह पर हमारे चरवाहों और बंजारों को हक दिलाने में सेना ने मदद की है। मजबूत सैन्य-नागरिक संबंध बनाने और बॉर्डर से सटे इलाकों के लोगों के हितों का ध्यान रखने के लिए भारतीय सेना का आभारी हूं।  रिपोर्ट में बताया गया है किटकराव के बाद, 12 जनवरी को, सरपंच, उप-विभागीय मजिस्ट्रेट, भारतीय सेना और भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) के अधिकारियों ने चरागाह स्थल का दौरा किया था।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

विधायक नरेश यादव को बेअदबी के जुर्म में सजा से साबित हो गया कि आम आदमी पार्टी राजनीतिक स्वार्थ के लिए किस हद तक जा सकती हैं – तीक्ष्ण सूद

 8 साल पहले मलेरकोटला में धार्मिक ग्रंथ की बेअदबी करने पर केजरीवाल व भगवंत मान पंजाब के लोगों से मांगे माफी : तीक्ष्ण सूद होशियारपुर । दलजीत अजनोहा : पूर्व कैबिनेट मंत्री व वरिष्ठ...
article-image
पंजाब

Late Prakash Kaur’s eyes

Hoshiarpur/Daljeet Ajnoha/August 29 Prominent writer Amrik Singh Dayal and social worker Narinder Singh Soni Dayal,s Mother Prakash Kaur (85) passed away on August 18 in her native village Kalewal Beet. On As per the...
article-image
पंजाब

Voters approved the work of

Hoshiarpur/July 14 /Daljeet Ajnoha : Voters in Jalandhar West by-election have approved the work of Punjab Government led by Chief Minister Bhagwant Mann. This was disclosed by Cabinet Minister Bram Shankar Jimpa while celebrating...
article-image
हिमाचल प्रदेश

पीआईबी सरकार की योजनाओं को लोगों तक पहुंचाने का माध्यम: डीसी

एडीजी पीआईबी चंडीगढ़ राजेंद्र चौधरी विशेष अतिथि के रूप में कार्यशाला में हुए शामिल ऊना 15 मार्च: जिला ऊना के मीडियाकर्मियों के लिए प्रैस इन्फॉर्मेशन ब्यूरो (पीआईबी) के सौजन्य से आज ऊना में एक...
Translate »
error: Content is protected !!