एएम नाथ। कुल्लू :
पर्यटन नगरी मनाली के जगतसुख के कालू नाले में आज दोपहर बाद हिमस्खलन हुआ है। वहीं, कांगड़ा का एक व्यक्ति बर्फ के नीचे दब गया है। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और बर्फ में दबे व्यक्ति को बाहर निकालने का प्रयास किया गया। लेकिन अभी तक व्यक्ति को बाहर नहीं निकाला गया है।
मनाली एसडीएम रमन शर्मा और डीएसपी मनाली केडी शर्मा रेस्क्यू टीम के साथ मौके पर पहुंच गए हैं और स्थानीय लोगों के सहयोग से बर्फ हटाने का काम शुरू कर दिया है। डीएसपी केडी शर्मा ने बताया कि पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई है और रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। व्यक्ति की पहचान राजेश कुमार निवासी मोर्छ तहसील द्रीणी जिला कांगड़ा के रूप में हुई है।