ऊना- ऊना उपमंडल के गांव बसाल में आज इफको की ओर से नीम के पौधे रोपित किए गए और किसानों को भी पौधारोपण हेतु निशुल्क नीम के पौधे वितरित किए गए। यह जानकारी देते हुए इफको के मुख्य क्षेत्र प्रबन्धक भुवनेश पठानिया ने बताया कि इससे पूर्व हरोली उपमंडल के गांव बढ़ेड़ा में किसान सभा व नीम पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में किसानों को नेनो यूरिया के उपयोग की जानकारी भी दी।
भुवनेश पठानिया ने बताया कि इफको तरल यूरिया न केवल पर्यावरण हितेषी है बल्कि इसके उपयोग से किसानों की आर्थिकी भी सुदृढ़ होगी और देश को यूरिया आयात पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा। उन्होंने बताया कि हर वर्ष केंद्रीय सरकार द्वारा उर्वरको पर 80000 करोड़ रुपये से अधिक अनुदान किसानों को दिया जाता है जिसमे यूरिया का ही 40000 करोड़ रुपए से अधिक का योगदान है।
कार्यक्रम में किसानों को इफको तरल यूरिया के उपयोग की जानकारी देते हुए बताया गया कि 10 कनाल में खेती भूमि में इफको नेनो तरल यूरिया आधा लीटर इस्तेमाल किया जा सकता है। इसे किसान 15 लीटर पानी यानी 1 पंम्प में 50 मिलीलीटर के हिसाब से किसी भी फसल में स्प्रे के माध्यम से उपयोग कर सकते हैं और इससे परंपरागत यूरिया का उयोग 50 फीसदी कम कर सकते है। उन्होंने बताया कि नेनो तरल यूरिया के प्रयोग से पैदावार भी 10 फिसदी तक ज्यादा होगी और खर्च भी घटेगा।
इस अवसर पर ग्राम पंचायत बढ़ेड़ा के प्रधान अजेय कुमार व उपप्रधान देवी सिंह, सहकारी सभा बढ़ेड़ा के प्रधान कश्मीर सिंह, 50 से अधिक प्रगतिशील किसानों सहित अन्य उपस्थित रहे।
-000-