हिमाचल – 100 से कम एनरोलमेंट वाले कॉलेज होंगे बंद : 11वीं-12वीं में सिंगल डिजिट छात्र होने पर बंद होंगे स्कूल

by
एएम नाथ। शिमला : हिमाचल प्रदेश में 1 हजार 94 प्राइमरी और मिडिल स्कूल बंद करने के बाद सरकार अब सेकेंडरी स्कूल और कॉलेज डिनोटिफाई करने की तैयारी में है। शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने कहा कि प्रदेश में कम संख्या और एनरोलमेंट के आधार पर सेकेंडरी स्कूल और कॉलेज डिनोटिफाई किए जाएंगे।
उन्होंने कहा कि कम संख्या और लगातार घटती एनरोलमेंट के आधार पर शिक्षण संस्थाओं को बंद या मर्ज करने का फैसला सरकार ने लिया है।
100 से कम एनरोलमेंट वाले कॉलेज होंगे बंद
शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने बताया कि हिमाचल प्रदेश सरकार ने राज्य में 100 से कम एनरोलमेंट वाले कॉलेज को बंद करने का फैसला लिया है. राज्य में ऐसे करीब 21 कॉलेज हैं. इसमें दो कॉलेज तो ऐसे हैं, जो कभी शुरू ही नहीं हो सके।
रोहित ठाकुर ने कहा कि सरकार ने तय किया है कि प्रदेश में जिन सेकेंडरी स्कूलों में छठी से बारहवीं तक की कक्षाओं में संख्या 25 से कम हैं, उन्हें बंद या मर्ज किया जाएगा. हालांकि दूरदराज इलाकों में यह संख्या 15 ही रखी गई है।
11वीं-12वीं में सिंगल डिजिट छात्र होने पर बंद होंगे स्कूल
इसके अलावा 11वीं-12वीं में सिंगल डिजिट यानी 10 से कम एनरोलमेंट होने को भी स्कूलों के डिनोटिफाई करने के लिए आधार बनाया गया है. रोहित ठाकुर ने कहा कि इससे पहले 1 हजार 94 मिडिल और प्राइमरी स्कूलों को डिनोटिफाई या मर्ज किया गया था।
इनमें से 975 स्कूलों में जीरो एनरोलमेंट थी. वहीं, 419 स्कूलों में 694 बच्चे पढ़ रहे थे, जिन्हें साथ लगते स्कूलों में मर्ज किया गया।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

मोटे अनाज से तैयार भोजन व अन्य खाद्य पदार्थ स्वास्थ्य के लिए अत्यंत लाभदायक -DC राघव शर्मा

विकास खण्ड बंगाणा के स्वयं सहायता समूहों की महिलाएं बना रही बाजरे के लड्डू और रागी (मंडल) की बर्फी ऊना, 26 सितम्बर – मोटे अनाज से तैयार किया गया भोजन व मिष्ठान सहित अन्य...
हिमाचल प्रदेश

आईटीआई ऊना में साक्षात्कार 30 मार्च को

ऊना, 25 मार्च: गियर उत्पादन कंपनी माइल स्टोन गियर्स प्राईवेट लिमिटेड बद्दी के लिए साक्षात्कार 30 मार्च को प्रातः 10 बजे आईटीआई ऊना में आयोजित होगा। इस संबंध में जानकारी देते हुए आईटीआई प्रधानाचार्य...
article-image
हिमाचल प्रदेश

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर आज जिला ऊना को देंगे 190 करोड़ की सौगातः सत्ती

प्रातः 10.30 बजे मैहतपुर बसदेहड़ा पहुंचे सीएम, अनुराग, भारद्वाज, कंवर व सत्ती भी रहेंगे साथ ऊना, 18 नवंबर: छठे राज्य वित्तायोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने कहा है कि मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर...
हिमाचल प्रदेश

माह के तीसरे शनिवार को शिक्षण- संस्थानों में ईएलसी के द्वारा विभिन्न जागरूक गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा : तहसीलदार निर्वाचन अनूप डोगरा

मतदाता साक्षरता क्लब के तत्वाधान में विभिन्न प्रकार की मतदाता जागरूकता गतिविधियां आयोजित । एएम नाथ। चम्बा 17 फरवरी : जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त चंबा मुकेश रेपसवाल के दिशा निर्देशों अनुसार जिला चंबा...
Translate »
error: Content is protected !!