कांगड़ा व चंबा जिलों में इको टूरिज्म में काम करना उनकी प्राथकिताओं में रहेगा : टनल क्नैक्टिविटी की बात हो या फिर कांगड़ा में रेलवे सैक्टर की बात हो इन पर भी मजबूती से काम किया जाएगा – आंनद शर्मा

by

एएम नाथ । धर्मशाला :  कांगड़ा लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी आंनद शर्मा ने कहा कि कांगड़ा व चंबा जिलों में इको टूरिज्म में काम करना उनकी प्राथकिताओं में रहेगा। चंबा जिला में चाहे टनल क्नैक्टिविटी की बात हो या फिर कांगड़ा में रेलवे सैक्टर की बात हो इन पर भी मजबूती से काम किया जाएगा।

प्रदेश के पिछड़े जिलों में माने जाने वाले चंबा जिला में एक बड़ा केंद्रीय संस्थान जैसे कि आईआईआईटी या उसके स्तर का कोई भी संस्थान स्थापित करने का काम किया जाएगा। उन्होंने कहा कि धर्मशाला में केंद्रीय विश्वविद्यालय के काम को भी जल्द पूरा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जहां तक चंबा जिला की बात है तो वहां केंद्रीय संस्थान के साथ ही मल्टी स्पैशिलिटी कायम करने के लिए काम किया जाएगा। आंनद शर्मा ने यह बात हिन्दुस्थान समाचार के साथ एक साक्षात्कार के दौरान कही।

उन्होंने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि हर बार कांगड़ा-चंबा के विकास के दावे करने वालों ने धरातल में कुछ नही किया। रेल नेटवर्क की बात करें तो पठानकोट-जोगिंद्रनगर रेल लाइन को ब्राॅडगेज करने का वायदा किया गया लेकिन हालात यह है कि ब्राॅडगेज तो दूर की बात सिंगल गेज भी बंद पड़ी रहती है। लोगों को इससे काफी परेशानी होती है। रेल का सफर लोगों के लिए काफी सस्ता रहता है लेकिन इसके बंद होने से आम लोगों के साथ ही व्यापारियों को भी मुशिकल हो रही है। इस रेलवे लाइन को लेकर भी काम करना प्राथमिकता रहेगी।

उन्होंने कहा कि इससे पहले भी उन्होंने केंद्रीय मंत्री रहते हुए पूरे प्रदेश के विकास में कोई की नही छोड़ी थी। कांगड़ा की बात करें तो निफट और कंदरोड़ी में 150 करेाड़ का उद्योग पार्क स्थापित किया गया। इसके अलावा मंडी में आईआईआईटी सहित अन्य केंद्रीय संस्थान लाए गए। मौका मिलेगा तो आगे और भी बहुत कुछ करेंगे। चम्बा में इको फ्रेंडली पार्क पर भी काम करेंगे।

कांग्रेस प्रत्याशी ने कहा कि पर्यटन की दृष्टि से कांगड़ा-चम्बा क्षेत्र को और अधिक विकसित करने के लिए पठानकोट मिलिट्री एयरपोर्ट को आम नागरिकों के लिए खोलने का प्रयास किया जायेगा। पठानकोट से जोगिंद्रनगर रेल सेवा को ब्रॉड गेज किया जाएगा और निरंतर रख-रखाव के साथ ही सैन्य सेवा की दृष्टि से इस रेल सेवा को योल कैंटोनमेंट से जोड़ा जाएगा। छोटे दुकानदारों के ऋण का वन टाइम सैटेलमेंट किया जाएगा। इसके अलावा आवश्यकता के अनुसार विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में केंद्रीय और अत्याधुनिक शिक्षण संस्थानों को खोला जाएगा। स्थानीय फल उत्पादकों की मांग को देखते हुए किन्नू, लीची आम एवं अन्य फलों पर आधारित फूड प्रोसेसिंग उद्योग लगवाना और उद्योगों व सरकार के बीच मैत्री वातावरण बनवाना और क्षेत्र में नया इंडस्ट्रियल कॉरिडोर बनवाने पर भी काम किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के समक्ष वर्षों से लंबित पड़ी शाह नहर एवं छौंछ खड्ड की डीपीआर को प्राथमिकता से मंजूरी दिलवाकर राशि स्वीकृत करवाना करवाई जाएगी। पौंग डैम के निचले क्षेत्र में मीलयां तक ब्यास नदी के किनारे तटीकरण करवाने पर काम किया जाएगा। नंगलाड एवं बडूही इंडस्ट्री एरिया को जल्दी शुरू किया जाएगा तथा बड़े पैमाने के उद्योग लगाए जाएंगे ताकि युवा साथियों को रोजगार एवं स्वरोजगार मिल सके।

आंनद शर्म ने कहा कि कांगड़ा चम्बा लोकसभा क्षेत्र में कंप्यूटर विज्ञान और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से संबंधित शिक्षण संस्थान खोले जाएंगे। सेना में भर्ती के लिए हिमाचली स्पेशल कोटे की बहाली के लिए कदम उठाये जाएंगे। कांगड़ा चम्बा लोकसभा क्षेत्र में उचित स्थान पर फिल्म सिटी की स्थापना की जाएगी। गद्दी जनजाति की सांस्कृतिक विरासत को प्रदर्शित एवं पुर्नत्थान करने के लिए धर्मशाला में गद्दी संग्रहालय की स्थापना करने के अलावा भेड़ पालकों और भेड़-बकरियों का बीमा किया जाएगा। यही नही भेड़ पालकों के बच्चों की उच्च शिक्षा के लिए सरकार आर्थिक सहायता प्रदान करेगी।

उनहोंने कहा कि विकास की दृष्टि से पिछड़े चम्बा जिला के लिए टनल का निर्माण करवाने पर काम किया जाएगा। इनमें होली उत्तराला टनल सहित चंबा चुवाड़ी टनल का निर्माण पूरा करवाना भी प्राथमिकता रहेगी। देवीकोठी से माला तक टनल का विकास। टनल किमती नाला चरड़ा से हिन्दी (लाहौल स्पीती) का निर्माण किया जाएगा। चम्बा में हस्तशिल्प और हस्तकला संस्कृति को प्रोत्साहित किया जाएगा। पौंग बांध विस्थापितों के लंबित मुद्दों का अतिशीघ्र समाधान करवाने पर जोर दिया जाएगा। पौग बांध और चमेरा बांध में पर्यटन की दृष्टि से जलक्रीड़ा को बढ़ावा दिया जाएगा। पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए परिवहन व्यवसायियों की समस्याओं का अतिशीघ्र समाधान किया जाएगा। धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए हैैली पोर्ट्स का निर्माण करना और उचित इंफ्रास्ट्रक्चर का निर्माण किया जाएगा।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

1 करोड़ रुपये का बीमा लाभ शहीद दिलवर खान के परिवार को पंजाब नैशनल बैंक ने किया प्रदान

रोहित भदसाली।  ऊना, 21 अक्तूबर. श्रीनगर में वीरगति प्राप्त शहीद दिलवर खान के परिवार को पंजाब नैशनल बैंक (पीएनबी) द्वारा ‘पीएनबी रक्षक योजना’ के तहत 1 करोड़ रुपये का जीवन बीमा लाभ प्रदान किया...
article-image
हिमाचल प्रदेश

चंबा के ऐतिहासिक चौगान में आयोजित होगा जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह, आयुष, युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री यादविंदर गोमा करेंगे अध्यक्षता- अपूर्व देवगन

एएम नाथ। चंबा,16 जनवरी :    ज़िला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन 26 जनवरी को चंबा के ऐतिहासिक चौगान में आयोजित किया जाएगा।  समारोह के प्रबंधों को लेकर उपायुक्त अपूर्व देवगन की अध्यक्षता...
article-image
हिमाचल प्रदेश

आखिर जम्मुहार स्कूल को अपना भवन नसीब हुआ

एएम नाथ। चम्बा :   जम्मुहार प्राथमिक पाठशाला  जो काफी समय से एक जम्मुहार मंदिर में चला हुआ था उसका अपना भवन काफी लंबे समय से बन कर तैयार हो गया था परंतु कुछ कागजी...
article-image
पंजाब , हिमाचल प्रदेश

केंद्रीय बजट जनहितैषी–अविनाश राय खन्ना कहा–गरीब,किसान,युवा और नारी शक्ति पर आधारित है बजट

होशियारपुर / दलजीत अजनोहा : जिला भाजपा अध्यक्ष निपुण शर्मा की अध्यक्षता में प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया। जिसमें भाजपा के वरिष्ठ नेता अविनाश राय खन्ना विशेष तौर पर उपस्थित हुए।उनके साथ प्रदेश भाजपा...
Translate »
error: Content is protected !!