गढ़शंकर: राष्ट्रीय नेत्रदान पंद्रहवाड़ा के समापन के बाद सिवल अस्पताल गढ़शंकर में समगाम का आयोजन एसएमओ डा. रमन कुमार की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। जिसमें रोटरी आई बैंक व कारनीयाला ट्रांसर्पोट सुसायिटी होशियारपुर के चैयरमेन जेबी बहिल, उपध्यक्ष डा. तरसेम सिंह व सदस्य वरूण गुप्ता विशेष तौर पर शामिल हुए।
समागम में संबोधित करते हुए एसएमओ डा. रमन कुमार ने लोगो से ज्यादा ये ज्यादा नेत्रदान करने का आग्राह करते हुए कहा कि सिवल अस्पताल गढ़शंकर में डा. मीनू सिद्धू आखों के माहिर के पास आकर कोई भी व्यक्ति नेत्रदान करने का फार्म भर सकता है। चैयरमेन जेबी बहल ने बताया कि उनकी संस्था अव तक 3400 से ज्यादा लोगो को आखों की रौशनी प्रदान कर चुकी है। यह नेत्रदान करने वाले के कारण ही संभव हो सका है। उन्होंने कहा कि पूरे भारत में हमारी संस्था आई बैंक व कारनीयाला ट्रांसर्पोट सुसायिटी पूरे देश में चल रही है और पंजाब में चीफ सैक्रेटरी विनी महाजन की अगुआई में चल रही है। सुसायिटी के उपाध्यक्ष डा. तरसेम सिंह ने कहा कि नेत्रदान करने के लिए अपने परिवारिक सदस्यों के साथ दूसरों को रौशनी देने की तमंना रखने वाले व्यक्ति फार्म भरें। आखों की पुतली बदलने की अगर किसी को जरूरत है तो सुसायिटी दुारा उसे बिल्कुल मुफत बदला जाता है। इस दौरान पीएचसी पोसी के एसएमओ डा. रघुवीर सिंह, डा. मीनू सिद्धू, डा. राहुल भारती, डा. सीमा, डा. हरपनीत कौर पीएचसी पोसी, नीलम राणी ओपथैलमिक अफसर, फार्मेसी अफसर गगनदीप सिंह मौजूद थे।