चंडीगढ़ । कोटकपूरा गोली कांड में विशेष जांट टीम एसआईटी ने शिरोमणि अकाली दल के सुप्रीमो सुखबीर बादल को तलब किया है। सुखबीर को 30 अगस्त को सुबह 10.30 बजे पेश होने के लिए कहा गया है। उनसे 2015 के गोलीकांड के बारे में पूछताछ की जाएगी।
कोटकपूरा में बेअदबी के विरोध में प्रदर्शन कर रहे लोगों पर गोलीबारी के समय सुखबीर बादल उप मुख्यमंत्री थे। गृह विभाग भी उनके पास था। यह गोलीबारी पुलिस द्वारा की गई तथा पुलिस को यह आदेश किसने दिए थे? सुखबीर बादल से इस बारे में जांच की जाएगी। सुखबीर सिंह बादल को कोटकपूरा पुलिस गोलीकांड की जांच तथा एसआईटी द्वारा पूछताछ के लिए संबंधित रिकार्ड समेत व्यक्गित तौर पर पेश होने के निर्देश दिए गए हैं। इससे पहले भी सुखबीर बादल से इस बारे में पूछताछ हो चुकी है।
कोटकपूरा गोली कांड : सुखबीर बादल को तलब किया
Aug 25, 2022