गढ़शंकर: भाजपा नेत्री निमषा मेहता दुारा डिप्टी सपीकर ग्रांट के दुरपयोग के लगाए आरोपों के बाद डिप्टी सपीकर जय कृष्ण सिंह रोड़ी ने एक प्रैस विज्ञिप्ति जारी करते हुए कहा कि भाजपा नेत्री दुारा मनगढ़त इलजाम लगाकर मुझे बदनाम करने की कोशिश की गई जो सच्चाई से बहुत दूर है। उन्होंने कहा कि भाजपा नेत्री को पहले तथ्यों करना चाहिए था। भाजपा नेत्री दुारा लगाए इलजामों पर उन्होंने कहा कि हवेली की लडक़ी जसप्रीत कौर के बारे में भाजपा नेत्री ने कहा था कि जसप्रीत कौर आस्ट्रेलिया में पढ़ रही है वह बिल्कुल गलत है। उन्होंने कहा कि जसप्रीत कौर की किडनियां खराब है और उसकी माता ने उसे एक किडनी दी है और जसप्रीत ईलाज दौरान अस्पताल से ही परिक्षा देने जाती रही है। इसलिए जसप्रीत कौर को ईलाज के लिए ग्रांट जारी की गई है। उन्होंने कहा कि गांव कितनां के ज्ञान चंद पुत्र तुलसी राम नेत्रहीण है और उसकी आखों के ईलाज के लिए और घर की मुरम्मत के लिए ग्रांट दी गई है। ज्ञान चंद के दो पुत्र और तीन लड़कियां है। उनके पुत्रों में से एक पुत्र मजदूरी करता है तो दूसरा टै्रकटर ऐजंसी में सैल्जमेन के तौर पर काम करता है। गांव ईबराहिमपुर की विधवा महिला सुरिंद्र कौर को मकान की छत्त के लिए ग्रांट दी है तो गुरभाग सिंह को पशूओं की शैड बनाने के लिए ग्रांट दी गई है। इसके ईलावा गांव झोनोवाल के गुलजिंदर सिंह को मकान की रिपेयर के लिए ग्रांट दी गई है। जिसके घर की हालत खसता है। उन्होंने कहा कि अगर जरूरतमंदो, गरीबों, बिमार लोगो की सहायता करना घपला है तो ऐसे घपले मैं करता रहूगां।
फोटो: डिप्टी सपीकर जय कृष्ण सिंह रोड़ी जिन लोगो को ग्रांट जारी की है उनके साथ उनके घरों में पहुंच कर बातचीत करते हुए।