धर्मशाला : मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की धर्मशाला रैली के दौरान ड्यूटी पर तैनात आईपीएस अधिकारी साजू राम राणा की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। हमीरपुर के जंगलबैरी पुलिस बटालियन में बतौर कमांडेंट तैनात थे। रैली के दौरान हार्ट अटैक आने के बाद उन्हें कांगड़ा के टांडा मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। आईपीएस राणा की ड्यूटी मुख्यमंत्री की अभिभावदन रैली के लिए जोरावर स्टेडियम में लगी थी। इस दौरान दोपहर के समय उनकी तबीयत अचानक बिगड़ी। उनके सीने में दर्द उठा और वे अचेत हो गए। इसके बाद तुरंत उन्हें एंबुलेंस में टांडा मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, लेकिन यहां उनकी यहां मौत हो गई।
किन्नौर और बिलासपुर में एसपी रहे एसपी तैनात रहे राणा मौजूदा समय हमीरपुर के जंगलबैरी पुलिस बटालियन में बतौर कमांडेंट तैनात थे। ये किन्नौर और बिलासपुर के एसपी रहे थे। ड्रग्स माफियों के खिलाफ भी इन्होंने स्पेशल ड्राइव चलाया था। जिसमें इन्हें काफी सफलता मिली थी। इसके अलावा महिलाओं के प्रति बढ़ते अपराध को कम करने के लिए भी इन्हाेंने बेहतर काम किया। आईपीएस अधिकारी साजू राम राणा मंडी के धवाली पंचायत के गांव डबाल के रहने वाले थे। वह अपने पीछे अपनी पत्नी कुशला राणा के अलावा बेटा और बेटी को छोड़ गए हैं। बटालियन के अधिकारियों के मुताबिक उनका जन्म 13 मई 1964 को हुआ था।
आईपीएस अधिकारी की दिल का दौरा पड़ने से मौत : मुख्यमंत्री सुक्खू की धर्मशाला रैली के दौरान ड्यूटी पर तैनात
Jan 03, 2023